Saturday, September 20, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 7, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 7 जून 2022, अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से पुछताछ में खुलासा हुआ: देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस को बेचने की फिराक में यूपी के मेरठ से पानीपत आया था।

सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गंदा नाला सर्कस ग्राउंड के पास से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान जहीरूदीन पुत्र अल्लाह राजी निवासी सराये मेरठ यूपी के रूप में हुई। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह यूपी के मुरादाबाद व मेरठ में अवैध देसी पिस्तौल बनाकर बेचने का अवैध धंधा करता था। अवैध हथियार के मामलें में वह यूपी की मेरठ जेल में बंद था, करीब 2 साल पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस को बेचने की फिराक में वह सोमवार को मेरठ से पानीपत आया था। पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ करने व अवैध हथियार तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगाने के लिए गिरफ्तार आरोपी जहीरूदीन को आज माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सोमवार की साय सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत गंदा नाला सर्कस ग्राउंड के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान सामने से एक संद्विगध किस्म का युवक पैदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर शक के आधार पर तलाशी ली तो आरोपी की पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोल कर चेक किया तो लोडेड मिला। आरोपी की दूसरी जेब को चेक करने पर एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जहीरूदीन पुत्र अल्लाह राजी निवासी सराये मेरठ यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बरामद अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी जहीरूदीन के खिलाफ थाना तहसील कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानून कार्रवाही अमल में लाई गई।

Comments