मतलोडा की साध संगत ने दो गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने में की मदद
BOL PANIPAT । (सन्नी कथूरिया) पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए जिला पानीपत के ब्लॉक मतलोडा की साध संगत ने थर्मल बाईपास कॉलोनी मे आशीर्वाद मुहिम के तहत दो गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने में मदद की। इसी के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक की साध-संगत ने गरीब लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सामान देकर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
जानकारी देते हुए ब्लॉक मतलोडा प्रेमी सेवक सहाब सिंह इन्सां ने बताया कि ब्लॉक के जिम्मेवार अनिल इंसा से इन दोनों बेटियों के बारे में जानकारी मिली थी कि गत दिनों इन बेटियों की शादी है और परिवार गरीब है। पूज्य हजूर पिता जी के वचनों पर चलते हुए आज इन दोनों की शादी के लिए साध संगत ने जरुरत का सम्मान दो देकर सहयोग किया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले सैकड़ों गरीब परिवार की लड़कियों के हाथ पीले करवाने में ब्लॉक की संगत ने अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के भाई व बहने मौजूद रहे।

Comments