200 ग्राम चरस नशीले पदार्थ सहित नशा तस्कर को काबू किया.
BOL PANIPAT : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शाहपुर गांव के पास स्थित कृष्णा ढ़ाबा पर एक नशा तस्कर को 200 ग्राम चरस नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी खरकराम जी जीन्द के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान शाहपुर गांव के अड्डा पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव के नजदीक स्थित कृष्णा ढ़ाबे को जीन्द के खरकराम जी निवासी एक युवक ने किराये पर लिया हुआ है। युवक ढ़ाबे पर नशीला पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है।
पुलिस टीम ने तुरंत ढ़ाबे पर दबिश देकर चारपाई पर बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप पुत्र हुकमी निवासी खरकरामजी जीन्द के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियामानुसार डूयटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ अजय कुमार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से पोलोथीन के अंदर चरस नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 200 ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए कम कीमत पर चरस नशीला पदार्थ खरीदकर ढ़ाबा पर राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को महंगे दाम पर बेच देता था।
आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments