सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : आई. बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सहकर्मी मनजीत की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी, प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग , उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा , प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा तथा सहयोगी कर्मचारियों के इंचार्ज सरिता नारंग ने पौधा तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया । सभी अध्यापक वर्ग तथा सहकर्मी वर्ग ने उन्हें भाव-भीनि विदाई दी।
मनजीत ने विद्यालय में ( 2010-2025) लगभग 15 वर्ष तक कार्यरत रहते हुए अपना पूर्ण सहयोग दिया। सहयोगी कर्मचारियों के इंचार्ज सरिता नारंग ने तथा अध्यापिका मंजु आहूजा ने अपने भाव व्यक्त किये। अध्यापिका रमा तथा प्रिया ने गीत द्वारा सभी को भाव-विभोर कर दिया।
प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने मनजीत को धन्यवाद स्वरूप ढेर सारी खुशियां के साथ, आराम की कामना की। उन्होंने कहा कि आप की कड़ी मेहनत और समर्पण ने हम सभी के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है। हम सभी आपका धन्यवाद करते हैं और यह कामना करते हैं कि आप अपने जीवन के इस नए अध्याय का आनंद ले।
विद्यालय के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी , प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग , उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा , प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा तथा सहयोगी कर्मचारियों के इंचार्ज सरिता नारंग ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया तथा सहकर्मी साथियों ने उन्हें उपहार देकर भाव-भीनि विदाई दी।
मंच संचालन स्वाति सैनी ने किया।
Comments