पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : 27 मार्च, 2025 : आई.बी. (पी.जी.) महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय सतत विकास लक्ष्य था। इस प्रतियोगिता में कक्षा के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इन लक्ष्यों से अवगत कराना था | विद्यार्थियों ने अलग-अलग लक्ष्यों जैसे: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर, साफ़ पानी और स्वच्छता, गरीबी की पूर्णतः समाप्ति, लैंगिक समानता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, अच्छा काम और आर्थिक विकास पर अपनी प्रस्तुति दी जिससे विद्यार्थियों को यह पता चलता है कि ये एतत विकास लक्ष्य हमारे सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करते है और विद्यार्थियों को भी इन लक्ष्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और इन्हें पूरा करने में सहयोग देना चाहिए | इस अवसर पर प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों की सरहाना करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना बहुत जरूरी है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक और सामजिक व्यक्तित्व में सुधार होता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उन्हें सामजिक मूल्यों के बारे में पता चलता है जिससे वह जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होते है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने टीम बनाकर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया और स्मृति रही।द्वितीय स्थान पर श्रुति और आशी रही। तृतीय स्थान पर महक और गायत्री रही। सांत्वना पुरस्कार ज्योति, नेहा और वंश व शाहनवाज को दिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम द्वितीय वर्ष की मेंटर निशा गोयल द्वारा किया गया।
Comments