Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता करवाई गई।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 12, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. पी. जी महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका थीम था दी इंपैक्ट ऑफ़ इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ऑन सोसाइटी। इसमें बी.सी.ए प्रथम वर्ष के  अधिकतर विद्यार्थियों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन दी गई जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स विषय शामिल थे, जिसमें उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह दर्शाया कि किस तरह से आज के समय में स्कैम हो रहा है और हमें इस स्कैम से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए । प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मालिक ने बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी एक ऐसा विषय है जिसमें सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ।उप-प्राचार्या डॉ. किरण मदन  द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खास तौर पर मशीन लर्निंग (एमएल), आज सबसे ज्यादा बदलाव लाने वाली तकनीकों में से एक है। एआई मशीनों को डेटा से सीखने, नई जानकारी के हिसाब से ढलने और ऐसे काम करने में सक्षम बनाता है, जिनके लिए पारंपरिक तौर पर मानवीय बुद्धिमत्ता की ज़रूरत होती थी। विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी के बारे में सभी को अवेयर होना बहुत जरूरी है ताकि आई. टी. से संबंधित किसी भी प्रकार के जोखिम से बचा जा सके । प्रतियोगिता के संयोजक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि सिरी और एलेक्सा जैसे वर्चुअल असिस्टेंट से लेकर सेल्फ़-ड्राइविंग कारों को पावर देने वाले परिष्कृत एल्गोरिदम तक, एआई ने पहले ही स्वास्थ्य सेवा, वित्त, मार्केटिंग और परिवहन सहित कई उद्योगों में क्रांति ला दी है। मंच संचालन मोहित धीमान द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ नीतू मनोचा और दिप्ती जुनेजा द्वारा निभाई गई । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षांत बी.सी.ए प्रथम वर्ष और द्वितीय स्थान शिवा बी.सी.ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान स्वाति बी.सी.ए प्रथम वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया। ज्योति और कुलदीप को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया |इस कार्यक्रम में विनय भारती, प्रीति मलिक, मिलन शर्मा,नीरू, पूजा शर्मा, गणेश, संगीता आदि उपस्थित रहे ।

Comments


Leave a Reply