वार्ड नंबर 8 के एम डी स्कूल में भाजपा की जनसभा का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : नगर निगम चुनाव आगमी 9 मार्च को होंगे शहर में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रही । इसी कड़ी में भाजपा की और से वार्ड नंबर 8 के एम डी स्कूल में एक जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा का मुख्य वक्त शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा रहे जनसभा की अध्यक्षता मेयर पद प्रत्याशी कोमल सैनी ने की । वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद प्रत्याशी सुदेश कश्यप ने सभी का स्वागत किया। भाजपा नेता रफल कश्यप ने आभार व्यक्त किया। सभा के आयोजक मास्टर ओम प्रकाश जोगी रहे।वार्ड प्रभारी ईश कुमार राणा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने 10 वर्षों के शासन में विकास को मुख्य प्राथमिकता दी है।लेकिन पानीपत की बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शहर अनेक विकास करवाए जाने है।
ये विकास कार्य पूरे करवाने के नगर निगम चुनाव में भाजपा का जीतना बहुत जरूरी है ताकि ट्रिपल इंजन सरकार का होना जरूरी है।इसलिए 9 मार्च को शहर के हर मतदाता को कमल खिलाना होगा।
मेयर पद प्रत्याशी कोमल सैनी ने कहा कि पानीपत के तीव्र विकास का जैसा अवसर अब मिला है ऐसा अवसर पहले कभी शहर वासियों को नहीं मिला था ।केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हो और सरकार शहर के विकास के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो
इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्य मंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के सभी 27 उम्मीदवारों को विजय बनाने का अनुरोध किया । कोमल ने आगे कहा कि यदि शहर की जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य चाहते तो नौ मार्च को भाजपा का कमल खिलाना ही होगा।
वार्ड आठ प्रत्याशी सुदेश कश्यप ने कहा कि वो पूरी लग्न से वार्ड का विकास करवाएगी।
उन्होंने वोट की अपील की।
Comments