– राकेश चुघ बने आप आदमी पार्टी के पानीपत के जिला अध्यक्ष
राकेश चुघ के जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
-कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर दी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश चुघ को बधाई
-सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिला में संगठन को करेंगे मजबूत: राकेश चुघ
BOL PANIPAT ,25 मई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा संदीप पाठक ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के प्रदेश एवं जिला स्तरीय संगठन का ऐलान किया गया है। जिसमें आप नेता एवं समाजसेवी राकेश चुघ को पानीपत का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। राकेश चुघ के आप का जिला अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर राकेश चुघ को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। वहीं राकेश चुघ ने अपनी नियुक्ति पर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा. संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद एवं नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता सहित समस्त पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। राकेश चुघ ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेवारी दी है, उसको वे पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ निभाएंगे। पानीपत जिला में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगे और जिला में नये कार्यकर्ताओं के जोडक़र संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
Comments