Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


लोकतंत्र के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर एक भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 13, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी.कॉलेज, पानीपत के महाविद्यालय परिसर में आज लोकतंत्र के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर एक भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके प्रभावों पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करना था ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । छात्रों ने लोकतंत्र के सकारात्मक पहलुओं जैसे स्वतंत्रता, समानता, न्याय और सामाजिक विकास पर अपने विचार रखे। वहीं कुछ छात्रों ने लोकतंत्र के नकारात्मक प्रभावों जैसे राजनीतिक अस्थिरता, धीमी नीति निर्माण प्रक्रिया और अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।
महाविद्यालय की  प्राचार्या  डॉ. शशि प्रभा मालिक  ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “लोकतंत्र एक सशक्त व्यवस्था है, लेकिन इसकी सफलता नागरिकों की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। यह कार्यक्रम छात्रों को लोकतंत्र के महत्व को समझने और उसके प्रति जिम्मेदार बनने का एक अवसर प्रदान करता है उन्होंने यह भी बताया  कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा, जागरूकता, और सक्रिय नागरिक भागीदारी आवश्यक हैं।

राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉक्टर किरण मदान ने लोकतंत्र के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि लोकतंत्र एक ऐसी शासन प्रणाली है जिसमें जनता का शासन होता है और यह जनता के लिए, जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से काम करता है तथा उनके द्वारा लोकतंत्र के महत्व इसके सिद्धांतों, और इसकी चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र केवल चुनावी प्रक्रिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की स्वतंत्रता, मानवाधिकार, कानून का शासन, और सामाजिक न्याय जैसे मूल्य भी शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार द्वारा किया गया और बताया कि छात्रों द्वारा किस प्रकार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक सहभागिता  जैसे मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सकता है । इस कार्यक्रम ने छात्रों में लोकतंत्र के प्रति अपनी समझ को गहन करने और इसके भविष्य के लिए सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी ।  कार्यक्रम का मंच संचालन बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी और साक्षी  द्वारा किया गया, और निर्णायक मंडल की भूमिका में राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर (द्वितीय वर्ष) के छात्रों ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में बी. ए. तृतीय वर्ष से लक्ष्य ने प्रथम स्थान , साक्षी ने द्वितीय स्थान  और तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया, सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान से खुशबु , विकाश, मोहित ओर पूजा उपस्थित रहे।

Comments