वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उससे पूर्व समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृष्ण गोपाल सेठी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानीपत अर्बन को आप्रेटिव बैंक के संस्थापक ओ.पी. शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ओ.पी. शर्मा तथा ग्रीन मैन डा. कुलदीप कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया।
मुख्यअतिथि ओ.पी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर है। वरिष्ठ नागरिकों को चाहिए कि वे सकारात्मक होकर समाज को अपने अनुभवों का लाभ पहुँचायें। वे नियमित व्यायाम योग से स्वयं को स्वस्थ रखें तथा युवा पीढ़ी का भी मार्गदर्शन करें। समिति के जिन सदस्यों का जन्मदिन जून मास में था उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन महामंत्री ओम ढींगड़ा ने किया।
इस अवसर पर ईश्वर शर्मा, ओ.पी. चुघ, एम.एल. पाहवा, एस.सी. पबरेजा, पुरूषोत्तम शर्मा, नरिन्द्र गोयल, धर्मवीर आर्य, ईश्वर खुराना, श्रीराम कत्याल, प्रताप मदान, एस.डी. आहुजा, डा. रमेश चुघ, अशोक नारंग आदि उपस्थित रहे।

Comments