सट्टा खाईवाली करते एक युवक गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 16 अक्तूबर 2025, थाना किला पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विजय नगर निवासी सादा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 4 हजार 560 रूपए की नगदी बरामद की है।
थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि थाना किला पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान अशोक विहार कॉलोनी में बेरी वाली मस्जिद के पास थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की सामने गली में एक युवक सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ काबू करने के लिए टीम में तैनात ईएचसी विकास को सिविल पाश्चात में 100 रूपए का नोट देकर बोगश ग्राहक बना युवक के पास भेजा। ईएचसी विकास की और से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दंबिस देकर सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को काबू किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 4 हजार 560 रूपए की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विजय नगर निवासी सादा पुत्र महमूद के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ थाना किला में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Comments