Wednesday, December 11, 2024
Newspaper and Magzine


घर से अवैध कच्ची शराब व लाहन सहित आरोपी गिरफ्तार. 10 लीटर कच्ची शराब, 120 लीटर लाहन व कच्ची शराब तैयार करने में प्रयुक्त ड्रम, सिल्वर का बर्तन व गैस सिलेंडर बरामद

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 31, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 31 जुलाई 2024, थाना सदर पुलिस ने न्यू बोहली गांव में घर से एक युवक अवैध कच्ची शराब व शराब तैयार करने में प्रयुक्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया। मौके से 10 लीटर कच्ची शराब, 120 लीटर लाहन, एक ड्रम, एक सिल्वर का बर्तन व गैस सिलेंडर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विक्रम निवासी न्यू बोहली के रूप में हुई।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान रिफाइनरी नहर बाइपास पर मुनक पुल के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की न्यू बोहली गांव निवासी विक्रम अपने घर पर कच्ची शराब निकाल रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर घर के अंदर चेक किया तो एक लोहे के खाली ड्रम के उपर सिल्वर का बर्तन, गैस सिलेंडर, आधा ड्रम लाहन मिला। एक युवक हाथ में प्लास्टिक की 2 लीटर की भरी हुई बोतल पकड़े हुए था और उसने 4 बोतल भरी हुई साथ में रखी हुई थी। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्रम पुत्र जगबीर निवासी न्यू बोहली बताया। बोतलों को खोलकर चेक किया तो अवैघ कच्ची शराब मिली। बरामद शराब का माप करने पर 10 लीटर पाई गई। और लाहन का माप करने पर 120 लीटर पाया गया।

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी विक्रम को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments