चरस नशीला पदार्थ तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को गिरफ्तार किया।
BOL PANIPAT : 22 फरवरी 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 318 ग्राम चरस नशा तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को शुक्रवार देर शाम समालखा अनाज मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोमा निवासी हरिनगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते मंगलवार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सफीदों गोहाना रोड पर पाथरी माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार नशा तस्कर आरोपी अनिल उर्फ काला निवासी जागसी सोनीपत को 318 ग्राम चरस नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ काला के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सोमा पुत्र मेधराज से 400 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने कुछ चरस राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दी थी।
नशा सप्लायर आरोपी सोमा को काबू करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनिल उर्फ काला को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ काला की निशानदेही पर शुक्रवार को नशा सप्लायर आरोपी सोमा को समालखा अनाज मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में 400 ग्राम चरस नशीला पदार्थ आरोपी अनिल उर्फ काला को 30 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने चरस बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि शनिवार को आरोपी अनिल उर्फ काला की रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी सोमा को माननीय न्यायलय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments