Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध देसी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 18, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 18 फरवरी 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सज्जन चौक के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसवंत निवासी हरिपुर बडाम कुरूक्षेत्र हाल ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 25 पार्ट वन के रूप में हुई।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि सोमवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान फ्लौरा चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक श्याम गार्डन की और से संजन चौक की और पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जसवंत पुत्र रघबीर निवासी हरिपुर बडाम कुरूक्षेत्र हाल ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 25 पार्ट वन के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पुलिस टीम ने आरोपी को देसी पिस्टल का लाईसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए आरोपी ने उक्त देसी पिस्टल करीब 2 महीने पहले अपने जानकार दो युवकों से 5 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा। पुलिस ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को आरोपी जसवंत को माननीय न्यायालय में पेश किया और असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments