Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


महिला की हत्या करने का आरोपी 72 घंटे के दौरान गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 25, 2025 Tags: , , , , ,

शादी करने से मना करने पर आरोपी ने महिला की पिटाई कर हत्या की।

BOL PANIPAT : 25 मार्च 2025, चौटाला रोड स्थित जोगिंद्र कॉलोनी में 21 मार्च की देर शाम महिला की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी दयाल चौराहा गौंडा यूपी हाल जोगिंद्र कॉलोनी के रूप में हुई।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवर्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने हत्या की उक्त वारदात की सूचना मिलते ही सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम को आरोपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस टीम आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी राहुल को सेक्टर 29 में सज्जन चौक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और महिला जोगिंद्र कॉलोनी में एक ही बिल्डिंग में अलग अलग किराये पर रहते थे। महिला के साथ उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला व उसकी मां ने उसे होली के बाद शादी करने का आश्वासन दिया था। आरोपी 21 मार्च को महिला के किराये के कमरे पर गया और उससे शादी की बातचित की तो महिला ने शादी करने से मना कर दिया। महिला को मनाने के लिए आरोपी दिन में दो तीन बार महिला के कमरे पर गया। आरोपी देर शाम करीब साढ़े 7 बजे फिर महिला के कमरे पर गया। महिला ने आरोपी को शादी करने से साफ मना कर दिया। तभी आरोपी ने महिला के पेट में लात व घूस्से से प्रहार किये। महिला जीमन पर गिरते ही बेहोश हो गई। आरोपी ने हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद आरोपी वहा से भाग गया था।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अवधेश पत्नी लातुरी निवासी किरतपुर सहजानपुर यूपी हाल जोगिंद्र कॉलोनी चौटाला रोड ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी बड़ी बेटी पुष्पा उर्फ रानी (25) की शादी बबलू के साथ हुई थी। बेटी पुष्पा से अब राहुल नाम का युवक शादी करना चाहता था। 21 मार्च की शाम करीब 5 बजे राहुल कमरे पर आया और शादी करने के लिए कहा तो बेटी ने मना कर दिया। आरोपी राहुल ने उसकी बेटी पुष्पा उर्फ रानी का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। महिला की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आरोपी के खिलाफ 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी धपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments