कृषि उपकरण (सुपर सीडर) चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 22 मार्च 2025, थाना बापौली पुलिस ने अतौलापुर गांव में घेर से कृषि उपकरण (सुपर सीडर) चोरी करने वाले आरोपी को शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी अतौलापुर के रूप में हुई।
थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना बापौली में सोमपाल पुत्र मामन सिंह निवासी अतौलापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने गेहू की बिजाई करने के बाद अपना कृषि उपकरण (सुपर सीडर) रोशन के घेर में खड़ा किया था। 20 मार्च को उसने घेर में जाकर देखा सुपर सीडर नहीं मिला। सुपर सीडर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने सोमपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए थे। सोमपाल ने दौबारा से थाना में आकर बताया उसको गांव निवासी साहिल पर चोरी का शक है।
प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना बापौली पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी साहिल को काबू कर पूछताछ की तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किया सुपर सीडर अपना बताकर पट्टीकल्याणा गांव निवासी एक युवक को 35 हजार रूपए में बेच दिया। आरोपी ने चोरी किया सुपर सीडर बेचकर हासिल किये पैसो में से 25 हजार रूपए खर्च कर दिए।
पुलिस ने चोरीशुदा सुपर सीडर व आरोपी के कब्जे से बचे 10 हजार रूपए बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments