Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


चाकू से गला रेत कर भाई ने की भाई की हत्या.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat Murder , at July 29, 2022 Tags: , , , , ,

 BOL PANIPAT : पानीपत जिले के सेक्टर-29 में औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। आपसी कहासुनी में ममेरे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया। शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हसमुद्दीन पुत्र महमूद अलाउद्दीन (24) मूल निवासी गांव कतालपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल में सेक्टर 29 एरिया पार्ट 2 में प्लॉट नंबर 421 की फैक्ट्री में काम करता था। वह वहीं प्लॉट में ही रहता था। उसी कमरे में मामा का लड़का सोहेब खान भी रहता था।

करीब 4 दिन पहले इनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद मामला रफा-दफा हो गया था। पारिवारिक सदस्यों ने दोनों भाइयों में सुलह करवा दी थी। शुक्रवार को फिर हसमुद्दीन और सोहेब के बीच कहासुनी हो गई। गाली-गलौज करते हुए सोहेब ने हसमुद्दीन पर चाकू से एकाएक कई वार कर दिए।

चाकू से उसका गला भी रेत दिया। परिजन हसमुद्दीन को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। आरोपी सोहेब फरार है। आरोपी के पिता व भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Comments