Friday, May 10, 2024
Newspaper and Magzine


ठेकेदार पर लगाया घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने का आरोप

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 21, 2022 Tags: , , , ,

गांव सनौली खुर्द में ग्रामीणों ने रूकवाया गली का निर्माण कार्य

-पंचायती विभाग के एसडीओ व जेई ने मौके पर पहुंचकर की निर्माण सामग्री की जांच

 BOL PANIPAT , 21 फरवरी (प्रीती शर्मा): पानीपत के गांव सनौली खुर्द में डी प्लान के तहत ठेकेदार द्वारा मैन हरिद्वार रोड से लेकर जयभगवान बाल्मीकि के मकान तक गली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने सोमवार को ठेकेदार पर गली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया। ग्रामीण राजू, कृष्ण, काला, सोनू, सतीश, कर्मबीर व सालिम आदि ने बताया कि ठेकेदार गली के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंटें व मसाले में बहुत कम सिमेंट लगा रहा है।  वहीं निर्माण कार्य रूकवाने की सूचना मिलने पर पंचायती विभाग के एसडीओ  अनिल दहिया व जेई अजीत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ईंटों आदि की जांच की। एसडीओ अनिल दहिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं होगा। निर्माण सामग्री की जांच के लिये वे अपना एक व्यक्ति छोड़ सकते है।
वर्जन
इस बारे में पंचायती विभाग के एसडीओ अनिल दहिया ने बताया कि उन्होंने मौका मुआयना किया था गली निर्माण करने वाला ठेकेदार नया है जिसे काम का कम ज्ञान है काम को रुकवा दिया गया है मंगलवार जेई की देखरेख में दोबारा काम को शुरू करवा दिया जाएगा और ठेकेदार व मिस्त्री को भी नियम अनुसार काम करने के बारे में बताया गया है

Comments