जिले में कार्यरत सभी मिड डे मील कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जल्द से जल्द लाया जायेगा : बृज मोहन
BOL PANIPAT , 28 अप्रैल। आज़ादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 18 अप्रैल से 30 जून तक संगठन से समृधि अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण परिवेश में रह रहे गरीब परिवारों से कम से कम एक महिला सदस्य को स्वयं सहायता समूह में जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य जो स्वयं सहायता समूह किसी दूसरे विभाग या संस्था द्वारा संचालित हैं उन सभी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत लाना है ताकि सरकारी सुविधाओं का लाभ देने में आसानी रहे। इस अभियान के तहत पुरे भारत में 10 करोड़ परिवारों को समूहों में जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् एवं जिला मिशन निदेशक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विवेक चौधरी की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी खंड प्रभारियों द्वारा भाग लिया गया। इस बैठक का उद्देश्य मिड डे मील कार्यकर्ताओं के बने हुए स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लेकर उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलवाना है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मुन्तजिर आलम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृज मोहन द्वारा आश्वस्त किया गया की जिले में कार्यरत सभी मिड डे मील कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जल्द से जल्द लाया जायेगा और इस सम्बन्ध में सभी खंड मोलिक शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है।
Comments