Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


जिला में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी: डा. वीरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 4, 2024 Tags: , , , , ,

-पानीपत शहरी विधानसभा जिला सचिवालय तथा समालखा, इसराना, पानीपत ग्रामीण का  संबधित एसडीएम कार्यालय में होगा नामांकन
-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच 5 से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया

BOL PANIPAT, 4 सितंबर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन 5 सितंबर से किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र पानीपत शहरी के नामांकन जिला सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट कार्यालय मे लिए जाएगे और पानीपत ग्रामीण, समालखा, इसराना विधानसभा क्षेत्र  के लिए संबधित एसडीएम कार्यालय परिसर में किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किए जा सकेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक का है। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपए है यानि चुनाव में उम्मीदवार केवल 40 लाख रुपए ही खर्च कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र दहिया ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ रूम में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। इसके अलावा नामांकन परिसर के 100 मी. के दायरे में प्रत्याशी के लिए तीन व्हीकल की परमिशन रहेगी, इससे अधिक वाहन वे अपने साथ नहीं ला सकते।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिनमें एसएसटी, एफएसटी और फ्लाइंग स्केयड टीम आदि प्रमुख रूप से शामिल है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने को लेकर पुलिस के माध्यम से जिला में जरूरी जगहों पर नाके लगाए जा रहे हैं, जहां पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। 50 हजार से अधिक रुपए या महंगे गिफ्ट आइटम मिलने पर उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। सही जवाब नहीं दे पाने या संदिग्ध नजर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Comments


Leave a Reply