सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में पानीपत के युवाओं के लिए किया गया आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
-विद्यार्थियों को आर्मी ज्वाइन करने के दिए टिप्स
-आर्मी में जाने के लिए युवा करें बनाएं आत्मविश्वास और जज्बा: भूपेंद्र सिंह
BOL PANIPAT, 6 मार्च। सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक के तत्वावधान में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्मी रिकूटिंग ऑफिस की ओर से आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आर्मी को ज्वाइन क्यों करना चाहिए। आर्मी को ज्वाइन कैसे करना चाहिए, इन चीजों पर फोकस किया।
आर्मी रिकूटिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से पानीपत,रोहतक,झज्जर और सोनीपत के विद्यार्थियों को अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अतिरिक्त, अलग-अलग ट्रेंडस में भर्ती के लिए आयु शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड, फिजिकल टेस्ट आदि पर विशेष फोकस रहा। विद्यार्थियों को भर्ती संबंधित पैम्फलेट दिए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं को भर्ती पर फॉक्स रखते हुए समय समय पर जारी हिदायतों के बारे में ध्यान रखना चाहिए। यह हिदायत आर्मी रिक्रूटिंग केंद्र की ओर से विभिन्न समाचार पत्रों और टेलीविजन के माध्यम से समय-समय पर दी जाती है ताकि युवा उन दिशा निर्देशों का पालन अच्छी तरह से कर सके और भर्ती के लिए अपनी तैयारी कर सकें।
Comments