आर्य कॉलेज की कबड्डी टीम ने सांसद खेल प्रतियोगिता जीता गोल्ड
– हमें जीत और हार दोनों को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए : डॉ. सिंह
BOL PANIPAT : 26 मई 2025, रविवार को करनाल में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में आर्य पीजी कॉलेज की पुरुष टीम ने टूर्नामेंट मेँ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। सोमवार को कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह व प्राध्यापकों ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, कोच अनूप गुलिया, राजा तोमर, सुनील पहल व प्राध्यापिका रजनी को बधाई दी।
प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा की हरियाणा प्रदेश के खिलाडियों ने खेलों में देश का नाम रोशन किया है और पानीपत के आर्य कॉलेज की भागीदारी इसमें बहुत अह्म रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कॉलेज के खिलाडियों पर गर्व की वो खेलों में कॉलेज का मान बढा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की प्रबंधक समिति का हर संभव यही प्रयास रहता है कि कॉलेज में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहया करवाई जाएं। सुरेंद्र सिंगला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।
कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे खेल अनुशासन, टीम भावना और रणनीतिक सोच पैदा करते हैं और बीमारियों को दूर रखते हुए सहनशक्ति बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि जीत और हार दोनों को विनम्रता से स्वीकार करना हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।
जानकारी देते हुए डॉ. अनुराधा सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 11 मई तक शिवाजी स्टेडियम पानीपत मेँ हुआ। फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन कर्ण स्टेडियम करनाल में 24 से 25 मई तक हुआ। आर्य कॉलेज की पुरुष कबड्डी टीम ने सांसद खेल प्रतियोगितामें जीत का परचम लहराया, जो पानीपत जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया की क्वार्टर फाइनल में महाविद्यालय की टीम ने नारायणा गाँव की टीम को 32-27 से हराकर सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, उसके बाद सेमीफाइनल मेँ कर्ण स्टेडियम की टीम को 32-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच मेँ आर्य कॉलेज की टीम ने गाँव बुड़शाम की टीम को 15-14 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर खिलाड़ी साहिल जागलान, सुमित जागलान, जितेंद्र जागलान, रासा, वंश सांगवान, विनय सांगवान, साहिल, सचिन, साहिल बेनीवाल, रमन समेत अन्य मौजूद रहे।
Comments