“कानूनी जागरूकता” विषय पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई.बी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत में “कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ” के तत्वावधान में “कानूनी जागरूकता” विषय पर एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट – सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, पानीपत मीनू सिंह रही | इस सेशन में 178 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के विभिन्न संकायों कला, वाणिज्य और विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को अधिकारों एवं कर्तव्यों से सम्बन्धित विभिन्न कानूनो से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट मीनू सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, श्री एल. एन. मिगलानी, रवि गोसाई , डॉ. शशि प्रभा और प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. निधि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया । इस कार्यक्रम की वक्ता चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट मिस मीनू सिंह का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया ।इस अवसर पर, प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है। इसी के तहत हम समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम करवाते रहते हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो सके। चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट मिस मीनू सिंह ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न कानूनी विषयों पर अपने विचार सांझे किए। उन्होंने विद्यार्थियों को फंडामेंटल राइट्स के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ना बुरा करें ना ही बुरा होने दे और अपने आसपास अगर कुछ गलत हो रहा हो तो इसके लिए आवाज़ जरुर उठाएं। हम अपने आप को अपने कानून से अलग नहीं कर सकते।हमारा संविधान अपने सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समानता के अधिकार की गारंटी देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी दिनचर्या में अखबार को पढ़ने के लिए और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। ‘कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ’ की प्रभारी डॉ. निधि ने भी विद्यार्थियों को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सभी को व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं जीवन की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। संविधान में सभी को मौलिक अधिकार प्रदान किये गए हें। अन्त में, चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट मिस मीनू सिंह को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुश्री रेखा शर्मा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान, डॉ. निधान सिंह, डॉ.अर्पणा गर्ग , सोनिया, माधवी आदि उपस्थित रहे । इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ. पूनम गुप्ता, रितिका जताना, करुणा, रेखा शर्मा, सुखजिंदर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Comments