Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने पेचक सिलाट प्रतियोगिता में जीती ओवर ऑल ट्रॉफी

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 2, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT – बुधवार 2 अप्रैल 2025, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के शानदार खेल की बदौलत ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। आज कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व कॉलेज के प्राध्यापकों ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत सभी खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त विभागध्याक्ष डॉ. राजेश टूर्ण व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई में इस शानदार जीत पर पूरे आर्य कॉलेज को बधाई दी व अपने होनहार खिलाडियों पर यह भरोसा जताया कि ये खिलाडी भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी और अच्छा प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल को केयुके के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के प्रांगण में पेचक सिलाट इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में पेचक सिलाट फाईट में पांच गोल्ड व पांच सिल्वर प्राप्त किए वहीं इवेंट में दो गोल्ड व दो सिल्वर अपने नाम करते हुए ओवर आल ट्रॉफी पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि फाईट में कुमरी माफी ने गोल्ड, कुमारी खुशबू ने गोल्ड, हर्षिता ने गोल्ड, रूप किशार गोल्ड , मोहित ने गोल्ड मेडल जीता। साथ ही नीरज, मनीष, युवराज ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं रेगु इवेंट में ,माफी,खाशबू व शीतल ने गोल्ड व गांडा इवेंट में माफी व खुशबू ने गोल्ड मेडल जीता। लडकों ने गांडा इवेंट में रितिक व रूप किशोर ने गोल्ड मेडल जीता। लडकों के रेगु इवेंट में रितिक, रूप किशोर व विकास ने सिल्वर मेडल जीता। तुंगल इवेंट में रूप किशोर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इस अवसर पर राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल व प्राध्यापिका रजनी मौजूद रहे। 

Comments