आर्य कॉलेज ने इंटर कॉलेज वुशू चैंपियनशिप में जीती ओवल ऑल ट्रॉफी
BOL PANIPAT – वीरवार 20 फरवरी 2025, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के तत्वावधान में महिला व पुरूष वर्ग की वुशू चैंपियनशिप का विश्वविद्यालय प्रांगण में करवाया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपने शानदार खेल की बदोलत महिला व पुरूष वर्ग ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने स्वागत करते हुए बधाई देते हुए खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और साथ की कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोच को भी बधाई दी।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य निखिल शिंगला ने अपने बधाई में कहा कि आर्य कॉलेज के खिलाडी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रहे हैं, हमें अपने खिलाडियों पर गर्व है। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता समेत पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कूरूक्षेत्र में —— इंटर कॉलेज वुशू चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया। चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की महिला व पुरूष टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन बने। उन्होंने बताया कॉलेज की छात्रा माफी ने सांशू के 52 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, ताओलू में खुशबू ने चांगक्वान, जियांशु व क्वांग्शु विधा में तीन गोल्ड अपने नाम किए, हर्षिता ने 60 किलाग्राम वर्ग भार में सिल्वर मेडल, ताओलू में पायल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल, ताओलू में शीतल ने दो सिल्वर, ताओलू में प्रेरणा ने एक सिल्वर व वंदना ने दो ब्राँज मेडल जीत कर महिला वर्ग में चैंपियन बने। वहीं पुरूष वर्ग में कॉलेज के रितिक ने ताओलू में दो गोल्ड, ताओलू में ही प्रीतम ने दो सिल्वर, ताओलू में विकास ने एक सिल्वर व एक ब्राँज, ताओलू में आशु ने एक सिल्वर व एक ब्राँज, अमन ने दो ब्रॉंज, रूप किशोर ने सांशू 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर, पुष्पम ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर व पीयूष ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में ब्राँज मेडल जीत कर पुरूष वर्ग में भी ओवर ऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।
Comments