आर्य महाविद्यालय की खिलाडी कुमारी माफी ने इंटर कॉलेज वुशु टूर्नामेंट में 52 किलो भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
BOL PANIPAT : 12 दिसम्बर 2022, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की खिलाडी कुमारी माफी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रांगण में 10 दिसंबर को आयोजित इंटर कॉलेज वुशु टूर्नामेंट में 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट में लगभग 10 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। खिलाडी कुमारी माफी का यूनिवर्सिटी टीम के लिए भी चयन हुआ।
इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाडी कुमारी माफी का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी, प्रो.राजेश टुर्ण, मामनी सैनी, राजेंद्र देशवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खिलाड़ी कुमारी माफी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ी प्रत्येक क्षेत्र में अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे अंदर आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। पढ़ाई के साथ साथ हमें अन्य गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments