आर्य समाज सदैव राष्ट्र हित में आगे रहा है.एक राष्ट्र -एक चुनाव का आर्य संस्थाएं करती हैं पुरजोर समर्थन – बेला भाटिया
बार-बार चुनाव होने से ध्वनि व वायु प्रदूषण होता है-डा हेमा रमन
BOL PANIPAT : 1 जून,आर्य समाज सदैव राष्ट्र हित में आगे रहा है। गोरक्षा आंदोलन हो या हिंदी सत्याग्रह इन सब में आर्य समाज ने अहम भूमिका निभाई है। अब राष्ट्र को एक राष्ट्र -एक चुनाव की जरूरत है। ये शब्द आर्य समाज हुडा के प्रधान सुरेश मलिक एवं आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान आत्म आर्य ने कहे. आर्य केंद्रीय सभा की कार्यकर्ता प्रधान बेला भाटिया नें आर्य समाज हुडा मे एक राष्ट्र- एक चुनाव विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी मे बोलते हुए कहा कि आर्य संस्थाएं इस राष्ट्रीय हित के कार्य में अपना पूरा योगदान दे रहीं हैं। और इस का पुर जोर समर्थन करती है।
संगोष्ठी मे आर्य केंद्रीय सभा कि ओर से बेला भाटिया आत्म बरेजा आर्य समाज हुडा की ओर से मन्त्री के आर छोकर महिला समाज की प्रधान शारदा बरेजा तथा स्वास्थ्यम योग की ओर से डा मनु देव नें एक राष्ट्र -एक चुनाव के पक्ष मे विभाग संयोजक डा राजबीर आर्य एवं जिला संयोजक ईश कुमार राणा को राष्ट्रपति के नाम प्रस्ताव सौंपा। संगोष्ठी मे ईश कुमार राणा को आर्य समाज मे उल्लेखनीय सेवाओं के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी मे मुख्य रूप से आत्म बरेजा, के आर छोकर, राज कुमार त्यागी, रतन आर्य शारदा बरेजा मनु देव मधु मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इसी प्रकार गोहाना रोड पर पौधारोपण, वन संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था नई राह के कार्यालय में एक राष्ट्र -एक चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बोलते हुए नई राह की संस्थापक डॉक्टर हेमा रमन ने कहा की बार-बार चुनाव होने से बहुत सारी मात्रा में कागज का प्रयोग होता है और कागज बनाने के लिए पेड़ों की कटाई करनी पड़ती है जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है चुनाव के दौरान वाहनों की आवा जाही अचानक बढ़ जाती है जिसके कारण से भी वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदुषण होता है। लाउडस्पीकर की ऊंची ऊंची आवाजों से भी ध्वनि प्रदूषण होता है।इन सभी प्रदूषणों से बचने के लिए नई राह संस्था एक राष्ट्र – एक राष्ट्र एक चुनाव का एक स्वर में समर्थन करती है¡ डॉक्टर हेमा रमन ने संस्थाओं को सदस्यों के साथ एक राष्ट्र-एक चुनाव के पक्ष में राष्ट्रपति के नाम ईश कुमार राणा एवं डॉ राजवीर आर्य को एक प्रस्ताव भी सौंपा इस अवसर बोलते हुए विभाग संयोजक डा राजबीर आर्य नें कहा कि एक राष्ट्र -एक चुनाव अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जिले की प्रतिष्ठित संस्थाएं एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में लगातार प्रस्ताव सोप रहीं हैँ।
Comments