Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


13 मार्च 2025 को की जाएगी लघु सचिवालय/न्यायिक परिसर की पार्किंग की नीलामी.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 10, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT, 10 मार्च। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत में स्थित लघु सचिवालय/न्यायिक परिसर के साईकल, स्कूटर, कार, जीप स्टैण्ड वर्ष की पार्किंग वर्ष 2025 यानि 1 अप्रैल 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक ठेके पर दी जानी है। जिसके लिए खुली बोली 13 मार्च 2025 को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी। उक्त बोली लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल सभागार में उपमण्डल अधिकारी (ना.) पानीपत, नगराधीश पानीपत, लेखाधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय और जिला नाजर की देखरेख में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बोली देने के लिए उपरोक्त तिथि को ही उक्त समय से पूर्व जिला नाजर शाखा, उपायुक्त कार्यालय, प्रथम तल कमरा नम्बर 109 में अपनी मु. 1 लाख रूपये की धरोहर राशि का डिमांड ड्राफॅट (उपायुक्त महोदय पानीपत के नाम) जमा करवाना होगा। बोली का एक चौथाई भाग सफल बोलीदाता को उसी समय जमा करवाना होगा। बोली को स्वीकार/अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार उपायुक्त पानीपत को होगा। निलामी की बाकी शर्ते मौके पर बताई जाएगी।

Comments