ऑटो चोर गिरफ्तार. चोरी की दो ऑटो बरामद.
BOL PANIPAT :16 सितम्बर 2022,पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर जीटी रोड नांगल खेड़ी अड्डे के पास नाकाबंदी कर ऑटो चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से झज्जर जिला के बहादुरगढ़ से चोरी किये दो ऑटो बरामद किये है। आरोपी की पहचान अरूण निवासी चुलकाना समालखा पानीपत के रूप में हुई। आरोपी चोरीशुदा दोनों ऑटो को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी व्हीकल थेप्ट की एक टीम गश्त के दौरान वीरवार को सैक्टर 29 में फ्लोरा चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक हरे रंग का ऑटो लेकर समलाखा से पानीपत की तरफ आ रहा है। उक्त ऑटो चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत जीटी रोड पर नांगल खेड़ी अड्डे के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच करनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात समलाखा की ओर से एक हरे रंग का ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ऑटो को नाके पर रोक कर चालक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अरूण पुत्र रवि निवासी चुलकाना समालखा पानीपत के रूप में बताई। ऑटो के कागजात मांगने पर आरोपी युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त ऑटो गत 6 सितम्बर की रात झज्जर के बहादुरगढ़ से चोरी करने बारे स्वीकारा। ऑटो चोरी की वारदात बारे बहादुरगढ़ के थाना शहर में मुकदमा दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया आरोपी अरूण के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने एक अन्य ऑटो गत 14 अगस्त की रात झज्जर जिला के बहादुरगढ़ के सैनीपुरा से चोरी करने बारे स्वीकारा। ऑटो चोरी की वारदात बारे बहादुरगढ़ के थाना शहर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी अरूण की निशानदेही पर चोरी की उक्त ऑटो समलाखा में फ्लाईओवर पुल के नीचे से बरामद की। आरोपी अरूण के कब्जे से चोरी की दो ऑटो बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में दिया वारदातों को अंजाम
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया आरोपी अरूण से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में ऑटो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरीशुदा दोनों ऑटो को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में वीरवार को पानीपत आ रहा था।
Comments