नशे के खिलाफ किया जागरुक
BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिह आईपीएस के मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना सैक्टर 13-17 पानीपत के अन्तर्गत आने वाले गाँव बराना मे बनी आईटीआई मे जाकर पुलिस टीम ने विधार्थियो को नशा के दुष्परिणाम बारे जागरुक किया गया व नशा न करने बारे शपथ दिलाई गई ।
नशा मुक्त अभियान के जिला में नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान ने कहा कि नशा मनुष्य के शरीर को अन्दर से खोखला कर देता है नशा से शरीर के अतिरिक्त पैसो की बर्बादी होती है, नशा करने वाले व्यक्ति को परिवार व समाज मे मान सम्मान नही मिलता और कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का ध्यान अपराध की तरफ बढता है नशा एक गम्भीर समस्या है युवाओ को नशे की गर्त से बचाने के लिए हरियाणा पुलिस लगातार प्रयासरत है इसी कडी मे पुलिस द्वारा स्कुलो, काँलेजो, फैक्ट्ररी व कालोनियो मे जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन व विधार्थियो को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है और कहा कि समाज के अन्य लोगो को भी नशे से दुर रहने के लिए प्रेरित करे, इस जागरुकता कार्यक्रम मे पुलिस का सहयोग करे इस दौरान विधार्थियो को नशे के दुष्परिणामो के बारे मे जानकारी देकर जीवन मे नशा न करने की शपथ दिलाई ।
Comments