Wednesday, January 22, 2025
Newspaper and Magzine


ध्वजारोहण करके की श्री सायंकाल रामलीला लैय्या सभा के 72 वें वार्षिक रामलीला महोत्सव के आयोजन की शुरुआत 


BOL PANIPAT : श्री सायंकाल रामलीला लैय्या सभा, श्री राम भवन बारात घर वार्ड 3 के 72 वें वार्षिक रामलीला महोत्सव के आयोजन के अंतर्गत आज आईबी कॉलेज के सभागार में ध्वजारोहण करके आयोजनों की श्रंखला की शुरुआत की गई। ध्वजारोहण समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर शाह(बुल्ले शाह) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समाजसेवी व युवा नेता वरुण विज (चिंटू) विशिष्ट अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण समारोह में मौजूद रहे।
परम पूज्य सदगुरुदेव रत्न श्री कांता देवी जी महाराज परम अध्यक्षा श्री प्रेम मंदिर पानीपत व महंत अरुण दास जी महाराज अध्यक्ष स्वामी जगन्नाथ धाम ट्रस्ट हरिद्वार की अगुवाई में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। महंत अरुण दास जी महाराज व कांता देवी जी महाराज ने अपना आशीर्वाद देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी। रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। रामलीला कमेटी के महामंत्री युधिष्ठिर शर्मा ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला महोत्सव के अंतर्गत दैनिक रामलीला के कार्यक्रम 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से 8:00 बजे तक चलेंगे।आईबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड पानीपत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज आयोजित ध्वजारोहण समारोह में रामलीला कमेटी के सभी सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर शाह (बुल्ले शाह), समाजसेवी व युवा नेता वरुण विज, विकास पाहवा, सरदार बलजीत सिंह, सुभाष बठला, गगन सेठी मौजूद रहे।

Comments