बीजेपी गांव से लेकर शहरों तक विकास की गंगा बहाई है : महीपाल ढांडा
BOL PANIPAT, 27 सितंबर। पानीपत ग्रामीणा विधानसभा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा विकास के पथ से भटक गया था। बीजेपी ने गांवों से लेकर शहरों तक विकास की गंगा बहाई, जिससे राज्य समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। वह शुक्रवार को बाबरपूर मंडी, बडौली व ददलाना सहित विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों ने फूलों से व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि जोगी समाज के प्रबुद्धजनों ने सुबह उनके निवास पर पहुंचकर उनको समर्थन दिया और विश्वास दिलवाया कि पानीपत ग्रामीण में भाजपा की सबसे बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग खुश है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोने पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है। यह पहल जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हम हरियाणा के सभी जिलों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सहायक आवास प्रदान करने के लिए शक्ति सदन नाम से कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित करेंगे। यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। हम हरियाणा में कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली लड़कियों को 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना बेटियों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने और उनके सपनों को उड़ान देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी दूसरी पार्टी के बहकावे में न आएं और 5 अक्तूबर को भाजपा को वोट दें ताकि विकास कार्य निरतंर चलते रहें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, सुनील अरोड़ा, अवतार शास्त्री, विनोद वधवा, जोगिंदर स्वामी, काकू, सोनू, सूरज सिंह, विक्की, संजय, सत्यनारायण, प्रेम बाल्मीकि व सेठपाल सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments