बुथ समिति अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों को पटका पहना कर कांग्रेस में शामिल किया.
BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन के कार्यालय पर बाहरी कॉलोनीयों हरिसिंह कॉलोनी, मोतीराम कॉलोनी व जसबीर कॉलोनी के भारतीय जनता पार्टी के बुथ समिति अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों ने भाजपा पार्टी को छोड़कर विजय जैन व कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की जिसको विजय जैन के सपुत्र आर्यन जैन व बड़े भाई अजय जैन ने पटका पहना करके पार्टी में शामिल किया ,शामिल होने वालों में सतीश अग्रवाल ,सनी बत्रा, तेजी पांचाल, अजय पांचाल, दीपक बरेजा, नितिन शर्मा ,चंद्रपाल , अजय कुमार, अभिषेक ,अशोक राणा, हरदेवा सिंह, शिव कुमार पांचाल, श्यामलाल ,लकी प्रजापत ,जोगिंदर पांचाल ,आशु राणा, जतिन पांचाल ,अंकुर, सूरज पाल ,राजकुमार व अन्य सम्मानित सैकड़ो युवाओं ने पार्टी छोड़ दी युवा नेता तेजपाल पांचाल ने कहा है कि भाजपा में किसी का मान सम्मान नहीं होता इसलिए सभी युवा मंत्री महिपाल ढांडा की कार्यशैली से नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं ,इस अवसर पर आर्यन जैन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में सभी को मान सम्मान मिलेगा
Comments