Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


बुजुर्ग महिला से लूट करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 8, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT 8 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने काला आंब रोड पर बुजुर्ग महिला से मारपीट कर मोबाइल व सोने की बालियां लूटने वाले दोनों आरोपियों को काला आंब के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी शनिवार को लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों की पहचान कमलापुर जिला लखीमपुर खीरी यूपी हाल मुर्गी फार्म रकबा गांव निबंरी निवासी रजनीकांत उर्फ सोनू व गांव सनौली मोहम्मदपुर जिला गौंडा यूपी हाल विद्यानंद कॉलोनी निवासी अशोक के रूप में हुई है।

थाना चांदनी बाग में हरीनगर निवासी महिला राजरानी (60) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 6 जून को वह शाम करीब 6 बजे लड़की के पास यूपी के फरुखाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन व टिकट का पता करने गई थी। टिकट का पता करने के बाद वह वही कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठ गई। इसी दौरान वहा एक लड़का आया। जिसने कहा कि उसके घर पर माता पिता नहीं है, तो आप उसके घर चले। मना करने पर वह जिद करने लगा और कुछ ही देर में वापिस छोड़ देने की बात कही। इसके बाद स्टेशन से बाहर आकर दोनों ऑटो मे बैठ संजय चौंक पहुंचे। वहा से सनौली की तरफ जाने वाली ऑटो में सवार हो गए। लड़के ने उग्राखेड़ी गांव के पास ऑटो को रूकवाया और दोनों उतर गए। जहा पहले से सड़क की दूसरी तरफ खड़े लड़के को अशोक नाम लेकर अपनी तरफ बुलाया। तीनों काला आंब की तरफ पैदल चल पड़े। थोड़ा चलते ही सुनसान जगह पर उसका मोबाइल फोन छिन लिया और दोनों कानों की बाली निकाल ली। विरोध करने पर उन्होने मारपीट की। इसके बाद वे उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। दोनों लड़के एक दूसरे को अशोक व सोनू नाम लेकर बात कर रहे थे। थाना चांदनी बाग में बुजुर्ग महिला राजरानी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काला आंब के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बुजुर्ग महिला से लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उन दोनों ने मिलकर साजिश रच बुजुर्ग महिला से लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ शनिवार को दोनों आरोपी लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
गहनता से पूछताछ करने व लूटा गया मोबाइल फोन व सोने की बालियां बरामद करने के लिए पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Comments


Leave a Reply