Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


स्कूल व ठेके में चोरी व बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़. सरगना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार. 8 वारदातों का खुलासा.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 27, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT 27 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने स्कूल व शराब ठेके में चोरी व बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में आरोपियों से स्कूल व शराब ठेके में चोरी व बाइक चोरी की 8 वारदतों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ बच्ची निवासी जगजीवन राम कॉलोनी हाल कुटानी रोड, रवि निवासी गौंडा यूपी किरायेदार सिवाह व अमन उर्फ मेंडक निवासी गीता कॉलोनी असंध करनाल हाल महराणा के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो गैस सिलेंडर, 5 बाइक व 1 एक्टिवा बरामद की है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम को वीरवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सेक्टर 25 पार्ट टू स्थित हनुमान चौक के पास संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर गैस सिलेंडर रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरतं मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर सिलेंडर बारे पूछताछ करने की तो तीनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर बीते जनवरी माह में बौहली गांव के सरकारी की रसोई से 4 गैस सिलेंडर, 4 पतीले, 2 चुल्हे भटठी, 6 बाल्टी, 2 कुकर व बर्तन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में स्कूल की हेड टीचर सीमा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपी चोरी किये सिलेंडर को लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों बाइक चोरी की 6 व शराब ठेके में चोरी की एक अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी अमन उर्फ मेंडक है। तीनों आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए वारदात में शामिल फरार अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर स्कूल व शराब ठेके में चोरी व बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर रिफाइनरी के नजदीक एचएसआईडीसी में झाडियों में छुपाकर खड़ी कर देते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 4 बाइक व एक एक्टिवा बरामद की।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो गैस सिलेंडर, एक एक्टिवा व 5 बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी अर्जुन को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी रवि व अमन उर्फ मेंडक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों के कब्जे से चोरी का बचा सामान व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

15 मई 2023 को सब्जी मंडी में एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में पंकज कथूरिया पुत्र पवन निवासी वार्ड नंबर 11 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

आरोपियों ने बीते जनवरी माह में बडौली गांव के सरकारी स्कूल से 4 गैस सिलेंडर, 4 पतीले, 2 चुल्हे भटठी, 6 बाल्टी, 2 कुकर व बर्तन चोरी किये। चोरी की वारदात बारे थाना सदर में स्कूल की हेड टीचर सीमा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

आरोपियों ने 5 मार्च की रात जीटी रोड स्थित गुरूद्वारा के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में आशीष पुत्र ज्ञानचंद निवासी प्रेम मंदिर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

12 दिसंबर 2024 को रेलवे रोड पर गली में दुकान के बाहर से स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में प्रिंस पुत्र हरिचंद्र निवासी गांधी कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

21 अप्रैल 2024 को सेक्टर 18 में घर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में महेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी सेक्टर 18 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

5 अगस्त 2024 को सेक्टर 29 पार्ट टू में फैक्टरी के बाहर से एक्टिवा चोरी की। एक्टिवा चोरी की वारदात बारे थाना औदयोगिक सेक्टर 29 में शुभम पुत्र जगबंधू निवासी बसंत नगर कच्चा कैंप की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

9 फरवरी 2024 को एनएचबीसी में घर के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में दीपक पुत्र इंद्रजीत निवासी एनएचबीसी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

13 फरवरी की रात रेरकला गांव के पास स्थित शराब ठेके से 8500 रूपए की नगदी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में जगदीश पुत्र जागर सिंह निवासी अदियाना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

Comments