कार सवार नशा तस्कर 210 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 27 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर पूजा विहार कॉलोनी के नजदीक नहर पटड़ी पर कार सवार नशा तस्कर को 210 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी धरौली सफीदों जीन्द के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह स्वय नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व पानीपत आस पास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए 2 दिन पहले अपने एक जानकार से 250 ग्राम अफीम कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमें से कुछ अफीम आरोपी ने राह चलते अज्ञात नशा करने वालो को बेच दी। आरोपी बची 210 ग्राम अफीम को लेकर बेचने के लिए बुधवार को अपनी रिटज कार में सवार होकर पूजा विहार कॉलोनी के नजदीक नहर पटड़ी पर आया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि बुधवार देर शाम को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जाटल रोड पर देशवाल चौक के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की पूजा विहार कॉलोनी के नजदीक नहर पटड़ी एक युवक रिट्ज कार में बैठा है। युवक आस पास के क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। जिसके पास गाड़ी में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नरेंद्र पुत्र सुरजीत निवासी धरौली सफीदो जीन्द के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक की गाड़ी की तलाशी ली तो डेश बोर्ड में प्लास्टिक पोलोथिन में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 210 ग्राम पाया गया।
Comments