Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नदियों की सफाई को लेकर प्रदेश के उपायुक्त के साथ की वर्चुअल समीक्षा बैठक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 27, 2025 Tags: , , , , ,

-सभी उपमंडलों के एसडीएम नदियों का करेंगे निरीक्षण: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

BOL PANIPAT , 27 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की व बारिश के मौसम को देखते हुए नदियों की साफ सफाई का अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अधिकारी कार्य के प्रति कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए की 15 जून से पूर्व प्रदेश की सभी नदियों की साफ सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए ताकि नदियों की ओवरफ्लो होने की स्थिति ना हो।
  उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने बाद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों, राजस्व विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर नदियों की साफ-सफाई का अपडेट लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए की वे  निरीक्षण करें वह इसमें और निगरानी बढ़ाएं। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाए व साफ सफाई से संबंधित फोटो व वीडियो अपलोड करें।
    उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की निराशा जनक स्थिति नहीं होनी चाहिए। हमें और शिद्दत पूर्ण कार्य करना होगा। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जिले में कितनी नदियां है व कितनी नदियों पर कार्य शुरू हुआ व कितनी नदियों को अभी तक साफ किया है की जानकारी भी ली और कार्य मैं और तेजी लाने की निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम समालखा अमित कुमार को भी इस कार्य मैं और रुचि और गति प्रदान करने के लिए कहा।
  बैठक मे उपायुक्त ने निगम के एसई को भी और इस कार्य में और गति से प्रदान करने की निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हमारे पास समय है हमें अभी से अपनी सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल कर लेनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि जो अधिकारी इसमें कोताही बरतेंगे इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  इस मौके पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीआरओ  रणविजय सिंह सुल्तानिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, सीएमसी अरूण भार्गव के अलावा कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments