Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


रविवार को इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस के संचालन का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 27, 2024 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 जनवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार बाद दोपहर 2 बजे पानीपत के नए बस अड्डे से इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस के संचालन का शुभारंभ करेंगे। डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने शनिवार को  नए बस अड्डे का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

  उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सिटी बस सर्विस का शुभारंभ कर इसे आमजन को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों के संचालन से जहां आम लोगों को काफी लाभ होगा, वहीं इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। पानीपत जिले के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं। ये बसें शहर के साथ साथ आसपास के गांवों में भी जायेंगी। इससे सार्वजनिक यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा। इन बसों की चार्जिंग के लिए नए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्थान बनाने के साथ ही पुराने बस स्टैंड पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है।
बस अड्डे पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा और एसडीएम मनदीप के साथ कई अन्य अधिकारियों और सिटी बस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने बस में बैठकर बस सेवा के ट्रायल के तहत नए बस अड्डे से एनएफएल तक सफर भी किया।
 इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम मनदीप सिंह, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा इत्यादि की उपस्थित रहे।

Comments