Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


‘खेल दिवस’ पर जी.डी.गोयंका के बच्चों ने दिखाया दमखम.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 27, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में ‘खेल दिवस’ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर चारों सदन के कप्तानों के नेतृत्व में मार्च पास्ट करके सलामी देते हुए किया गया । इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, शॉट पुट, लॉन्ग रेस, टेडी बीयर रेस, काँन रेस, बाल होल्डिंग रेस, बास्केट रेस, स्कूल रेडी रेस, लेमन रेस, वन लैग रेस, आदि विभिन्न प्रकार की दौड़ करवाई गई ।

जिसमें अभिजोत, जैस्मिन, बेस्ट एथलीट घोषित हुए, नक्ष, तान्या, कनव, कार्तिकेय भावेश, वेदांत, तनवीर, जैस, अलिशा, संयम, हिमांक, लिनोय, निकुंज, युवान, आलोक, विनय, हिमांशी बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया । टेरेसा हाउस कॉक हाउस बना ।

विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व डायरेक्टर मधु अग्रवाल, प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा  ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दे बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

डायरेक्टर मैम ने खेलों की महता बताते हुए बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया । प्रधानाचार्या ने बच्चों को सर्वागीण विकास हेतु खेल व पढ़ाई दोनों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है । बच्चों को फ्रूटी व बिस्किट वितरित किए गए । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, खेल शिक्षक, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments