Monday, March 24, 2025
Newspaper and Magzine


मोबाइल से दूर रहने के लिए बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at July 30, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राजकीय अंध विद्यालय पानीपत का शैक्षणिक भ्रमण किया । बच्चों ने उन दिव्यांग बच्चों से अपने विचार साझा किए और उनका मौसमी फलों से अभिनंदन किया । दोनों पक्षों के बच्चे आपस में मिल बड़े खुश हुए । उनसे मिलने के बाद बच्चों ने सांसारिक नैसर्गिता देख पाने के लिए अपने अभिभावकों व भगवान को धन्यवाद दिया क्योंकि उनको नेत्र ज्योति की मेहता समझ आई । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने छात्रों को आंखों की मेहता समझाई और उनको मोबाइल से दूर रहने की शपथ दिलाई इस दौरान बच्चों के साथ अध्यापिका सुमिता और मीना रानी साथ रहे ।

Comments