डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बालदिवस और गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव
BOL PANIPAT : डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में वीरवार दिनांक 14-11-2024 को बालदिवस और गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। बालदिवस के अंतर्गत छात्रों ने नृत्य, गायन, भावाभिव्यक्ति एवं देशभक्तों पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने प्यारे चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि दी। स्कूल के किंडर गार्टन विंग में श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ, शब्द- कीर्तन, अरदास एवं गुरु के प्रसाद का प्रबंध किया गया। कक्षा छठी और सातवीं के छात्र अरदास के लिए गुरुद्वारा साहिब गए। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने सभी को गुरु नानक देव जी एवं चाचा नेहरू जी के जन्मोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा इस प्रकार सभी त्योहार मना कर हम हमारे बच्चों में सभी धर्मों एवं त्योहारों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केवल पाठ्यक्रम पढ़कर हमारा पूर्ण विकास नहीं होता बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व और बहुआयामी विकास के लिए ऐसे उत्सवों का आयोजन होना भी नितांत आवश्यक है। अभिभावक, अध्यापकगण एवं बच्चे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
Comments