घर में चोरी करने वाले एक आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई सीआईए टू पुलिस टीम।
BOL PANIPAT : 5 मई 2023, सीआईए टू पुलिस की टीम घर में चोरी करने वाले एक आरोपी को शनिवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान रिहान निवासी शामली यूपी के रूप में हुई। आरोपी आर्म्स एक्ट के अन्य मामले में जेल में बंद था।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने शामली यूपी निवासी अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर 2 मार्च की रात सेक्टर 12 में एक घर से 4 लाख 5 हजार रूपये व चांदी के बर्तन चोरी करने की वारदात को अंजाम देना बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सिद्धांत निवासी सेक्टर 12 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्त शिवा के साथ मिलकर दिन के समय घर की रेकी की थी। रात में दोनों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। चोरी शुदा नगदी व चांदी के बर्तन बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी शिवा के ठीकानों का पता लगा पकड़ने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी रिहान को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरव ने बताया कि सेक्टर 12 निवासी सिद्धांत पुत्र बलराम ने थाना चांदनी बाग पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 1 मार्च को घर पर ताला लगाकर परिवार सहित शिमला घूमने के लिए गया था। 3 मार्च की शाम करीब 4 बजै वापिस घर लौटे तो ताले टूटे मिले। घर के अंदर जाकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चैक करने पर अलमारी में रखे 4 लाख 5 हजार रूपये, चांदी की 1 थाली, 2 गिलास, 1 चम्मच, 4 सिक्के व 1 एम्पलीफायर नही मिले। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर दो अज्ञात युवक 2 मार्च की देर रात लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ते दिख रहे है। सिद्धांत की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments