चाकू मारकर युवक की हत्या करने मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 13 मई 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने विद्यानंद कॉलोनी में सैनी कॉलोनी निवासी युवक की चाकू से हत्या करने मामले में फरार चल रहे और दो आरोपियों को सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर बलजीत नगर नाका के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नहीम निवासी भारत नगर नूरवाला व साकिर उर्फ मोटा निवासी बबैल रोड के रूप में हुई। दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए 10 माह से ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहे थे।
आरोपियों ने पूछताछ में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने छह साथी आरोपी आजाद उर्फ साडी निवासी उग्राखेड़ी, दीपांशु उर्फ नौरंग निवासी भारत नगर, सोनू उर्फ मोना निवासी धूप सिंह नगर, सावेज उर्फ जावेद निवासी काबुली बाग बेरी वाली मस्जिद, समीर निवासी अशोक विहार कॉलोनी व साहिल निवासी हाली कॉलोनी के साथ मिलकर हत्या कि उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके छह आरोपी आजाद उर्फ साडी, दीपांशु उर्फ नौरंग, सोनू उर्फ मोना, सावेज उर्फ जावेद, समीर व साहिल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 चाकू व 2 बाइक बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी आजाद उर्फ साडी के चचेरे भाई दीपक का वारदात से करीब एक महीना पहले कृष्ण पाल निवासी सैनी कॉलोनी व उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था। आरोपी आजाद उर्फ साडी ने चचेरे भाई के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची और 20 जुलाई 2024 को विद्यानंद कॉलोनी में कृष्ण पाल के साथ मारपीट कर पेट में चाकू घोपने की वारदात को अंजाम दिया। बाद मे कृष्पापाल की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान 24 जुलाई को मौत हो गई थी।
थाना चांदनी बाग में कृष्ण पाल पुत्र भोलेराम निवासी सैनी कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 20 जुलाई की देर शाम विद्यानंद कॉलोनी में अपनी बहन के पास जा रहा था। तभी गली में दो लड़के आए और रास्ता रोक उसके साथ मारपीट की। युवकों ने नुकीली चीज उसके पेट में मारी। मारपीट करने वाले आरोपी दीपक व आजाद थे। पुलिस ने कृष्ण पाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर आरोपियों की धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसके बाद 24 जुलाई को रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान कृष्ण पाल की मौत हो गई। दर्ज अभियोग में पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 103,1, 190,191,3 इजाद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
Comments