Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी में ऑपरेशन “शील्ड” के तहत सिविल डिफेंस  आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न.

By LALIT SHARMA , in Business , at May 31, 2025 Tags: , , , , ,

 BOL PANIPAT :- 31 मई  , 2025, सायं 4:15 बजे, एयर स्ट्राइक से उत्पन्न संभावित खतरों को देखते हुए सिवील एडमिंसट्रेशन के निर्देशानुसार एक आपदा ड्रिल किया गया। नागरिकों एवं राष्ट्रीय प्रतिस्ठानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये, सरकार द्वारा घोषित ऑपरेशन “शील्ड” के अनुपालन में, पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में पीआर एडमिन बिल्डिंग पर “हवाई हमले की चेतावनी के बाद हवाई हमले की घटना” के परिदृश्य के साथ एक मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

इसके अलावा, पानीपत प्रशासन ने सिविल डिफेंस की तैयारियों के लिए ऑपरेशन “शील्ड” के तहत आज शाम 20:00 से 20:15 बजे (15 मिनट) तक पानीपत जिले में ब्लैक-आउट अभ्यास करने की योजना बनाई है जिसके तहत पीआर टाउनशिप में भी ब्लैक-आउट अभ्यास किया जाएगा। 

 इस ड्रिल का उद्देश्य निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का मूल्यांकन करना था। आपदा की तैयारी के मूल्यांकन हेतु डिस्ट्रिक्ट एडमिंसट्रेशन, स्थानीय पुलिस की टीम, रेड क्रॉस की टीम, होम गार्ड्स की टीम एवं सीआइसफ की टीम रिफाइनरी परिसर में उपस्थित थी। 

इस आपदा ड्रिल की शुरुआत में , एयर रेड साईरेन बजाकर सबको एयर स्ट्राइक की वार्निंग दी गई। साईरेन बजते ही एयर स्ट्राइक की बिल्डिंग और आस पास के सभी लोग एक्सपलोजन प्रूफ बिल्डिंग्स के अंदर एकत्रित हो गए । सायं 04.20 बजे, पीआर एडमिन बिल्डिंग की पूर्व दिशा पर एयर स्ट्राइक का परिदृश्य दर्शाया गया जिसके फलस्वरूप बिल्डिंग ध्वस्त हो गई और  उसके आस पास के एरिया मे आग लगने की घटना घटित हो गई । इसके बाद अलार्म बजते ही लोगो को आपातकालीन एकत्रण स्थल पर जाने की सूचना दी गई और बिल्डिंग को खाली करवाया गया।  

साईरेन के साथ आपदा प्रबंधन योजना सक्रिय की गई और आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना के तहत समन्वयक अपने-अपने निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात हो गए। सूचना मिलते ही साइट इंसीडेंट कंट्रोलर (एस आई सी), चीफ इंसीडेंट कंट्रोलर (सी आई सी) और अन्य आपातकालीन समन्वयक घटनास्थल पर पहुँचे। इस बीच, आग बिल्डिंग के अंदर फैलने लगी। बिल्डिंग के अंदर आग पे काबू पाने के लिए फायर टीम द्वरा मध्यम विस्तार फोम जनरेटर की मदद से डाइक के अंदर फ़ोम चार्ज किया गया। इस एयर स्ट्राइक में करीब 20 लोगों को घायल अवस्था में एम्ब्युलेन्स की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। निरंतर प्रयासों के बाद, स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाया गया, और सायं  04:50 बजे “ऑल क्लियर” घोषित किया गया।

इस आपदा ड्रिल के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार की समीक्षा , एम एल डहरिया , कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा, डिस्ट्रिक्ट एडमिंसट्रेशन, स्थानीय पुलिस की टीम, रेड क्रॉस की टीम, होम गार्ड्स की टीम, सीआइसफ की टीम,  तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। श्री एम एल डहरिया ने इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासो की सराहना करते हुए इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।

Comments