राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे बीएलओ सहित कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी
आर्य कन्या पब्लिक स्कूल में होगा जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
BOL PANIPAT , 24 जनवरी। आर्य कन्या पब्लिक स्कूल में 25 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित जायेगा। कार्यक्रम में 4 बीएलओ के अलावा विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व राशि के साथ सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने नवंबर, दिसंबर व अक्तूबर माह में आयोजित की गई स्कूल व कॉलेज स्तर की निबंध लेखन, रंगोली, मेहंदी,भाषण, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया था। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगी।
Comments