समाधान शिविर में अधिकारी अपनी चेतना और ऊर्जा का समस्याओं के समाधान में करें उपयोग: पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह
-हर अधिकारी कर रहा समग्रता व पूर्णता के साथ जन समस्याओं का समाधान: जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह
-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 76 समस्याएं पहुंची, दिए समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT : , 3 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के विकसित हरियाणा मिशन में तेजी से रंग ला रहा है जनता समाधान शिविर। ये जनता समाधान शिविर एक जिले में न केवल वहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं बल्कि हर उपमंडल स्तर पर आस-पास के नागरिकों की दु:ख तकलीफ का निदान भी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
जिला सचिवालय में सोमवार को जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को आत्म विश्वास के साथ लोगो की समस्याओं का समाधान करना चाहिये। हर अधिकारी चेतना और ऊर्जा से भरपूर है वह इस दिशा में कार्य करके अ‘छी दिशा दे सकता है।
समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किरण सिंह ने कहा कि हमें मजबूती के साथ समस्याओं का समाधान करना है। हर अधिकारी समग्रता व पूर्णता के साथ जन समस्याओं का समाधान कर रहा है। हर कार्य में सपष्टïता होनी चाहिये तभी आम जन का विश्वास समाधान शिविर के प्रति और बढेगा। उन्होंने शिविर में समस्या लेकर पहुंचे प्रार्थियों से अनुरोध किया की उन्हें उम्मीद रखनी होगी क्योंकि समस्याओं के समाधान में देर हो सकती है लेकिन समाधान जरूर होगा।
समाधान शिविर में प्रार्थी छिछड़ाना गांव की पंचायत ने प्रशासन से गांव के डिपो को दो भागों में बांटने की गुहार लगाई। सरपंच ने पिंकी देवी ने कहा कि राशन वितरण के दौरान भीड़ ’यादा होने के कारण महिलाओं व ब‘चों को बार बार चक्कर लगाने पड़ते है। राशन प्राप्त करने वाले लोग मजदूर तबके से संबंध रखते है। लंबी भीड़ होने के कारण वे मजदूरी के लिए नहीं पहुंंच पाते। इससे उन्हें नुकसान भी होता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की उनकी अर्जी पर संज्ञान लिया जाएं। जिला परिषद सीईओ ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी प्रदीप कुमार वासी देहा बस्ती ने प्रशासन से काम की मजदूरी दिलवाने की प्रार्थना की। उन्होनें कहा कि मजदूरी करना ही उनका पेशा है व मजदूरी के पैसे समय पर प्राप्त न हो तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला परिषद सीईओ ने डीएलसी को जांच के निर्देश दिए।
एक अन्य प्रार्थी हिना ने प्रशासन से बिजली बिल ठीक करवाने को लेकर अर्जी दी। उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से बिजली का बिल अदा करती आ रही है। 2021 से मीटर में खराबी के चलते मेरा बिल 17 हजार रूपये आया। जिसको मैंने भर दिया। विभाग ने फिर 25 हजार रूपये बिल भेज दिया। मैंने मीटर बदलवाने की गुहार लगाई तो मेरा मीटर बदल दिया गया। नये मीटर के अनुसार मेरा बिल आज तक ठीक नहीं हो पाया। उन्होंने प्रशासन से बिजली बिल ठीक करवाने की प्रार्थना की।
एक अन्य प्रार्थी ने इंतकाल ठीक करवाने की अपील की। डीआरओ रणविजय सिहं सुल्तानिया ने प्रार्थी की प्रार्थना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर निगम अतिरिक्त आयुक्त मनी त्यागी, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, एसडीओ सुबे सिंह, एलडीएम राजकुमार, फायर ऑफिसर गुरमेल ङ्क्षसह, डीपीओ परविंदर कौर, प्रशिक्षक सुष्मा, माइनिंग विभाग अकाउटेंट अरविंद, एलडीएम राजकुमार, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments