सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की
BOL PANIPAT : नगर निगम चुनाव 2025 में अधिकतम मतदान करवाने को लेकर हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने पानीपत के नगरनिगम के वार्ड 16 के विकास नगर में अन्नू शर्मा के लिए वार्ड 18 के शिव चौक पर कुलदीप स्वामी के लिए और वार्ड 19 की पीपल वाली गली में जनसभा को संबोधित कर नेहा शर्मा के लिए वोट मांगे।इन बैठकों को क्रमशः प्रत्याशी अन्नू शर्मा,प्रत्याशी कुलदीप स्वामी एवं प्रत्याशी नेहा शर्मा ने भी संबोधित किया।
इन सभी जनसभाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा कहा कि हरियाणा ने देश की राजनीति को नई दिशा प्रदान की है। पानीपत को एक बार फिर नगर निगम चुनाव में 95 प्रतिशत तक का मतदान करवाने का अवसर मिला है।वे यहां के सांसद रहे है यहां के लोग चुनाव को उत्सव के रूप में लेते है। लोगो के इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए वे भी पानीपत के मतदाताओं से 9 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करवाने का अनुरोध करने आए है और पानीपत के लोगों में इन चुनाव के प्रति कितना उत्साह है इसका अंदाजा भाजपा की चुनावी सभाओं में सहज ही लगाया जा सकता है।यदि 95 प्रतिशत मतदान करवाना है तो नगर निगम के।क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों,सभी मोर्चा अध्यक्षों तथा वार्ड प्रभारियों त्रिदेव तथा पन्ना प्रमुखों को अहम भूमिका अदा करनी पड़ेगी और घर घर जाकर भाजपा का कमल खिलना होगा।।
Comments