Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


देश की पहली मुलतानी फीचर फ़िल्म मस्त-मस्त मुलतानी का गीत रिलीज़

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 5, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 4 जून 2023, हिन्दुस्तान की पहली मुलतानी भाषा  में बनी फीचर फ़िल्म मस्त-मस्त मुलतानी का गीत पानीपत एल्डिको स्थित एस.के.स्वीट्स एवं रैस्टोरैन्ट के हाल में रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक रमेश मल्होत्रा मुल्तानी  व हरमेश हन्नी मल्होत्रा हैं। यह फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमेश मल्होत्रा मुल्तानी ने बताया कि यह
हिन्दुस्तान की पहली मुल्तानी भाषा में बनी फिल्म है । इस फिल्म में हरियाणा के कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की सारी शूटिंग हरियाणा में हुई है। अधिकतर शूटिंग तरावड़ी में की गई है। इस फिल्म में चार गीत है। इस फिल्म में लवली षर्मा ने संगीत दिया है। आज रिलीज हुए गीत के बोल थे -लुक ना तूं मैकूं डेख के… इस गीत को पानीपत के कवि व साहित्यकार कमल नयन वर्मा ने लिखा है और आशु पंजाबी व चेतना शुक्ला ने इसे गाया है। यह गीत फिल्म की नायिका खुशी अरोड़ा और नायक मुकेश  बहर व बलबीर बाली पर बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। इस गीत को हाल में लगी एल.सी.डी. पर चला कर दिखाया गया जिसे सभी ने बहुत पसंद किया और मधुर संगीत का आनंद लिया। स्थानीय मुल्तानी कलाकार कमल नयन वर्मा ने भी इस फिल्म में अध्यापक का दमदार किरदार अभिनीत किया है। ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय जो लोग उस तरफ से इधर आए थे वे सभी लोग मुल्तानी भाषा बोलते व समझते हैं। यह फिल्म लुप्त होती मुल्तानी भाषा को बचाने का एक प्रयास भी है।
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक रमेश मल्होत्रा, प्रो. जोगिन्द्र मदान, कमल नयन वर्मा, रमेश सम्मी, अनुराग अरोड़ा, देव वर्मा, ललित मल्होत्रा, दिव्या वर्मा, टिवंकल मल्होत्रा, पार्षद अंजली शर्मा, टोपन दास, दीपक सलूजा, कमल गंभीर, सिमरन आदि उपस्थित रहे।

Comments