Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


कामरेड बलिन्द्र सिंह एडवोकेट का निधन.

By LALIT SHARMA , in Politics , at October 14, 2024 Tags: ,

BOL PANIPAT : 14 अक्तुबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य , पार्टी के पूर्व जिला सचिव , पूर्व प्रसिद्ध छात्र नेता ,अखिल भारतीय नौजवान सभा ( ए आई वाई एफ ) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य महासचिव कामरेड बलिन्द्र सिंह एडवोकेट का आज अलसुबह एक नीजि हस्पताल में निधन हो गया ।
68 वर्षीय कामरेड बलिन्द्र सिंह एडवोकेट सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव स्वo कामरेड रघबीर सिंह के छोटे पुत्र थे और स्कूली शिक्षा के दौरान ही छात्र आंदोलन से जूड गये थे । उन्होंने छात्रों की मांगों के लेकर चले आंदोलन में एक दर्जन से अधिक बार पुलिस की लाठियां खाईऔर गिरफ्तारी भी दी ।
आज दोपहर को स्थानीय कोर्ट के पीछे स्थित शमशान घाट पर उनके पुत्र कामरेड विदुर फोर एडवोकेट ने उनके शव को मुखाग्नि दी । सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप , जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट , राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हरभजन सिंह संधु एडवोकेट , रामरतन एडवोकेट , पार्टी के राज्य कंटरोल कमीशन के सदस्य मामचंद सैनी , सीपीएम के वरिष्ठ नेता सुनील दत्त , जिला सचिव डाo सुरेन्द्र मलिक , किसान नेता विजय पाल सिंह , राजपाल ग्याहलान आदि ने उनके शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया । शवयात्रा में उनके सगे सम्बंधियों सहित शहर के हजारों गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।

Comments