Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


करिकुलम विटे प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 13, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य व प्रबंधन विभाग में बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मेंटर्स अजय पाल सिंह व आकांक्षा शर्मा के निर्देशन में करिकुलम विटे प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक प्रभावशाली, आकर्षक और इंडस्ट्री रेडी करिकुलम विटे तैयार करना सीखाना था।ताकि वह कॉर्पोरेट दुनिया में अपने लिए बेहतर अवसर प्राप्त कर सके। प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा  करिकुलम विटे सिर्फ दस्तावेज नहीं बल्कि आपकी सोच,योग्यता और आपकी छवि का प्रतिबिंब होता है। हमारे छात्र भविष्य के लीडर्स हैं और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हें आत्म विश्वास और स्पष्टता प्रदान करती हैं। इस प्रतियोगिता में 13 छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने एक सीमित समय में अपने शैक्षिक तकनीकी और शहर पाठ्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी को प्रभावशाली ढंग से एक प्रोफेशनल फॉर्मेट में प्रस्तुत किया। छात्रों ने कैनवा ,एमएस वर्ड और अन्य डिजाइनिंग टूल्स का कुशलता से प्रयोग करते हुए अपने करिकुलम विटे को विशेष प्रकार से तैयार किया। इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रपत्र   का महत्व बताया और उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक प्रभावशाली करिकुलम विटे तैयार करना सफलता की कुंजी है कंपनियां अब सिर्फ डिग्रियों पर नहीं बल्कि कौशल, अनुभव व प्रस्तुतीकरण पर भी ध्यान देती है और एक बेहतरीन करिकुलम विटे आपकी पहचान बन सकता है और आपको अपने करियर में नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायता करता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान,द्वितीय स्थान कृतिका और तृतीय स्थान दक्ष ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार टीना को मिला। क्लास के मेंटर्स अजय पाल और आकांक्षा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

Comments


Leave a Reply